आगरा: पूरी दुनिया मैं मोहब्बत की निशानी के तौर पर मसहूर ताजमहल की खूबसूरती निहारने के लिए जल्द ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल के टिकट के दाम बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। जल्द बड़े दाम लागू कर दिए जाएंगे। घरेलू पर्यटकों की टिकिट मैं ढाई गुना वृद्धि की गई है। साथ ही टिकट समय अवधि भी दो घंटे रखी जाएगी।
1 – घरेलू पर्यटक ( भारतीय ) मौजूदा टिकिट 20 प्रस्तावित टिकिट – 50 रूपये
2 – विदेशी पर्यटक मौजूदा टिकिट 750 प्रस्तावित टिकिट – 1000 रूपये
3 – सार्क देश नागरिक मौजूदा टिकिट 510 प्रस्तावित टिकिट 750 रूपये
यही नहीं टिकट की बैधता भी पूरे दिन की बजाय दो घंटे करने की तैयारी है इसके लिए ताजमहल के सभी गेट पर मशीन लगाने की तैयारी है कोई पर्यटक तय वक्त के अंदर बाहर नहीं निकलता है तो उस पर हर घंटे के हिसाब से ज्यादा पैसे लगेंगें। मंत्रालय के इस निर्णय को घरेलु भारतीय पर्यटक गलत बता रहा है उनके अनुसार एक तो पैसे ज्यादा बढ़ाए जा रहे हैं और अगर बड़ा ही रहे हैं तो सुभिधाएं और डब्लपमेंट दिखाई दे। साथ ही किसी भी कीमत पर ताज को ठीक से निहारने के लिए दो घंटे का समय बहुत कम है।