लखनऊ:यूपी सरकार ने विधान परिषद में मनोनयन कोटे की 25 मई को रिक्त होने वाली सीटों के लिये नौ लोगों का नाम राजभवन भेज दिया है। इसमें लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव का भी नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा सूची में लखनऊ के बड़े बिल्डर संजय सेठ, गोंडा निवासी और स्कूलों के संचालक रणविजय सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्वअध्यक्ष व अति पिछड़े वर्ग के नेता राजपाल कश्यप, महिला नेता लीलावती कुशवाहा, छात्र राजनीति से मुख्यधारा में आए व कन्नौज संसदीय क्षेत्र का चुनाव प्रबंधन संभालने वालों में शामिल रहे रामवृक्ष सिंह यादव, मंत्री आजम खां के करीबियों में शुमार सहारनपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष सरफराज खां, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी व गाजियाबाद निवासी जितेन्द्र यादव और कानपुर देहात निवासी व लंबे समय से सपा से जुड़े कमलेश पाठक, सपा के प्रदेश सचिव एसआरएस यादव का नाम इस सूची में शामिल है।
राज्यपाल राम नाईक ने एमएलसी के लिए सरकार द्वारा नामित लोगों की सूची मिलने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सांविधानिक नियमों के अनुरूप परीक्षण के बाद वह उस पर निर्णय लेंगे।
वहीं इस सूची का सरकार की ओर से एमएलसी के लिए नामांकन भेजे जाने के फौरन बाद अधिवक्ता सच्चिदानंद सच्चे ने राजभवन को शिकायत भेजी है, जिसमें कानूनी धाराओं का उल्लेख कर सूची का परीक्षण करने का अनुरोध किया गया है।
——
विधान परिषद सदस्यों की संख्या-100
क्षेत्र सदस्य संख्या
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-38
स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र-36
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- 08
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र- 08
मनोनयन कोटा- 10
रिक्त सीट – एक (हरगोविंद के इस्तीफे से रिक्त)
———
मौजूदा दलीय स्थिति
बहुजन समाज पार्टी-54
समाजवादी पार्टी- 26
भारतीय जनता पार्टी 07
काग्रेस 02 (दो)
राष्ट्रीय लोकदल-एक
शिक्षक दल (गैर राजनीतिक)-05
निर्दलीय समूह-चार
——-
25 मई को इनका कार्यकाल हो रहा है पूरा
कमलाकात गौतम, डा.गोपाल नारायण मिश्र, नौशाद अली, बनवारी सिंह यादव, एमएल तोमर, डा.मेघराज सिंह, रामचन्द्र प्रधान, विनय शाक्य और शिवबोध राम (सभी बसपा)