पुरातत्व के संग्रह व संरक्षण पर चर्चा

Uncategorized

lkhman singhफर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय पुरात्तव दिवस पर पांचाल शिक्षा संस्थान पल्ला पार्क में आयोजित गोष्ठी में पुरातत्व के संग्रह व संरक्षण पर चर्चा की गयी|
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये डॉ० रामकृष्ण राजपूत ने कहा कि सभी को अपने अन्दर से संग्रह बोध विकसित करने की बात कही| उन्होंने बताया कि वर्तमान में ज्ञान अतीत की जानकारी के बिना सम्भव नही है| प्रो० रामबाबू मिश्रा ने कहा कि पुरातत्व विज्ञानं है| भारती मिश्रा ने कहा की फर्रुखाबाद में डॉ० राजपूत ने संग्रहालय में जो योगदान किया है वह तारीफ क काबिल है| इस दौरान महेंद्र सिंह, प्रभात अवस्थी, रामक्रष्ण अवस्थी, रविन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौहान आदि मौजद रहे|