इंटर की परीक्षा में जूली व छवि ने किया जिला टॉप

Uncategorized

juli1फर्रुखाबाद: आज घोषित हुए इंटर के परीक्षा परिणाम में छात्राओ ने बाजी मार ली| प्रदेश के साथ साथ जिले में भी छात्राओं की में इजाफा हुआ| जनपद में इंटरमीडिएट में 20920 छात्रों ने भाग लिया जिसमे कुल 17432 प्रतिशत ने परीक्षा पास की|

जनपद में मेजर शिवदयाल सिंह इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा| जिसमे इंटर की छात्रा जूली व छवि गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर (500 / 475) जिला टाप किया| इसके साथ ही साथ इसी कालेज की छात्रा अंशिका ने 94.6 अंक प्राप्त कर (500/ 473)अंक प्राप्त कर जनपद में दुसरा स्थान प्राप्त किया| वही इसी कालेज की छात्रा बंदना व निधि यादव ने (500/471) 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया| जनपद में इंटर का परीक्षा परिणाम 93.44 प्रतिशत रहा है| सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सरस्वती बाल विद्या मंदिर शांतिनगर में हाईस्कूल के 25 छात्रों में 24 ने प्रथम श्रेणी में सफलता पायी।

हाईस्कूल में 27,897 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 25577 ने परीक्षा दी। 19176 छात्र पास हुए। 965 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। 5374 फेल रहे छात्रों के लिये इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका होगा। इनमें 25577 ने परीक्षा दी।जिले में हाईस्कूल के 74.97 फीसदी परीक्षा फल रहा|