फर्रुखाबाद: टावरों पर लगने वाले जनरेटरों में पड़ने वाले डीजल के चोरी करने के विवाद में भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के वरिष्ठ अधिकारियों में जमकर गालीगलौज हो गयी| मामला मारपीट तक पंहुचते-पंहुचते रह गया|
शुक्रवार को बीएसएनएल कार्यालय के डीजीएम फाइनेंस पीसी दुबे महाप्रबंधक आरपी त्रिपाठी से मिलने उनके कक्ष में गये थे। अचानक डीजल मांगने को लेकर दोनों में महाभारत हो गयी| जमकर गली गलौज तो हुआ ही साथ ही साथ मारपीट की नौवत आते-आते रह गयी| कार्यालय के सभी कर्मचारी बाहर आ गये| कुछ समय के बाद डीजीएम फाइनेंस पीसी दुबे के कार्यालय एक आपात बैठक बुलाई गयी| जिसमे मुख्य महाप्रबंधक को डीजल चोरी की जाँच के लिये शिकायती पत्र भेजा गया है| जिसमे कर्मचारियों ने खुफिया तरीके से जाँच कराये जाने की मांग की है| कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व भी महाप्रबंधक उपमंडल अभियंता चक्रवर्ती को अपमानित कर चुके हैं।
वही कर्मचारी ने आरोप लगाया की बबना मोबाइल टावर पर डीजल चोरी के कारण ही तीन हत्याये हो चुकी है| पीसी दुबे के अनुसार जनपद में कुल टावरो की संख्या 123 है जिसमे 45 लाख के डीजल की खपत है| मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ के कार्यालय में फ्यूल मानिटरिंग सिस्टम लग जाने से डीजल की खपत में काफी कमी आयी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा डीजल की खरीद के लिये दबाव डाला जा रहा है। घटना के संबंध में महाप्रबंधक आरपी त्रिपाठी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 21 मार्च को भी बीएसएनएल कार्यालय में एसडीओ व एक्सचेंज प्रभारी के बीच गालीगलौज व हाथापायी की नौबत आ गई थी। इस पर पुलिस ने एक्सचेंज जाकर जांच की थी।