जिलाधिकारी से बात कर फसलों का सर्वे पुनः कराएगें-नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

nrendr singh rammurti vrmaफर्रूखाबाद: मोहम्मदाबाद स्थित एक इण्टर कालेज के प्रांगण में मोहम्मदाबाद ब्लाक के बुलाये गये प्रधान व वीडीसी सदस्यों को सम्बोंधित करते हुए अमृतपुर विधायक एंव पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में हुए वे मैासम बरसात एंव ओला वृश्टि से किसानों के हुए नुकसान का सर्वे राजस्व विभाग द्वारा सही ढंग से नही किया गया है। जिलाधिकारी से बात कर किसानों के हुए नुकसान का सर्वे पुनः कराया जाएगा। श्री यादव ने यह बात क्षेत्र के अधिकांष प्रधानो व वीडीसी सदस्यों द्वारा राजस्व कर्मचारियों द्वारा किये गये मनमाने सर्वे की षिकायत के दौरान कहीं।

आगामी पंचायत चुनाव में ईमानदार प्रत्याषिओं को चुने जनता-सचिन सिंह यादव
मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री के बेटे सचिन सिंह यादव ने अपने सम्बोंधन में कहा कि यदि हमे अपने गांव में ईमानदारी से विकास कार्य कराने हैं। तो आप सबको मिलकर स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याषियों को ईमानदारी से चुनाव जिताना होगा एंव आपराधिक छवि व प्रवृत्ति बाले प्रत्याषियों को हर कीमत पर हराना होगा।

आगामी 19 मई को आरएस पब्लिक स्कूल में होगा विषाल कार्यकर्ता सम्मेलन
आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति तय करने के लिए मोहम्मदाबाद संकिसा रोड पर स्थित आएस पब्लिक स्कूल में 19 मई को विषाल करर्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रोहितास यादव पूर्व प्रधान पखना,जगन्नाथ सिंह प्रधान,रामकुमार गुप्ता बराकेषव,रामप्रकाष यादव,अनूप पालीबाल,सुरेन्द्र सिंह यादव,जितेन्द्र सिंह यादव सिरोली,रामपाल प्रधान नगला बाग,फूलबारी प्रधान पसनिगंपुर, पेषकार पूर्व प्रधान गनपतपुर,नरेन्द्र सिंह नगला हरी,प्रभूदयाल दूबें हमीरपूर,नीलू वीडीसी खिमसेपूर,रूकुमसिंह दाउदपुर,डा0महेष गुप्ता नीमकरोरी,जितेन्द्र यादव किराचिन आदि मौजूद रहे।