लोडर की टक्कर से घोड़े की मौत, टाँगे में बैठी कई सबारी जख्मी

Uncategorized

horshफर्रुखाबाद:(कमालगंज) तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से घोड़े की मौत हो गयी जबकि उसमे सबार कई सबारीं जख्मी हो गयी| पुलिस ने लोडर कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया|
थाना क्षेत्र के भटपुरा क्रासिंग के निकट रजीपुर निवासी साइकिल सबार छात्रा अनुराधा पुत्री शिव नंदन को बचाने के चक्कर में गुरसहायगंज की तरफ से आ रहे लोडर ने कमालगंज से जा रहे तांगे को सामने से टक्कर मार दी| जिससे घोड़े की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमे बैठी सरस्वती निवासी नीरागौर, तांगा चालक रामपाल गिहार भी जख्मी हो गया| अनुराधा को भी चोट लगी| पुलिस ने लोडर अपने कब्जे में ले लिया| जबकि उसका चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया|