केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे काम, तभी होगा विकास: मोदी

Uncategorized

modi in banarasकोलकाता: बर्नपुर स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र जब मिलकर काम करेंगे तभी देश का विकास होगा। पीएम ने कहा कि अकेले केंद्र सरकार देश का विकास नहीं कर सकती इसलिए जरूरी है कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें। जब पीएम और सीएम मिलकर काम करेंगे तभी टीम इंडिया बनेगी। मोदी ने कहा कि स्टील प्लांट का उद्धघाटन करते हुए पीएम ने कहा कि आज राष्ट्र को ये आधुनिक स्टील की नई इकाई समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। कोई इसको कहे, कोई उसको कहे, लेकिन आज का अवसर तो हम सबको गर्व देने वाला है। अभी मैं आदरणीय मुख्यमंत्री को सुन रहा था। बहुत अच्छी बात बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य हम मिलकर जितना काम करेंगे, देश उतनी तेजी से आगे बढेंगा।

भारत के संविधान में फेडरल स्ट्रक्चर तो दिया है, लेकिन आजादी के बाद कई वर्षों तक केंद्र और राज्य के संबंधों में हमेशा तनाव रहा। केंद्र के लोग मानते थे कि हम कुछ खास हैं। मैं भी बहुत लंबे अर्से तक राज्य का सीएम रहा। मुझे पता है कि केंद्र का ये बर्ताव भला नहीं करेगा। कोऑपरेटिव फेडरलिज्म और कंपिटिटर फेडरलिज्म की बात की। टीम इंडिया के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। दल से बड़ा देश होता है।बर्नपुर स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र जब मिलकर काम करेंगे तभी देश का विकास होगा।अगर यहां की सरकार ने रोड़े अटकाए होते तो ये काम न होता। बंगाल की मुख्यमंत्री ने सहयोग दिया।40 साल से एक मामला लटका हुआ था, अभी दो दिन पहले बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा विवाद चलता रहता था, वो हल हो गया।

ममता जी ने, बंगाल की सरकार ने, असम, त्रिपुरा और मिजोरम की सरकार ने दिल्ली की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फैसला किया।पहली बार ये देश गर्व कर सकता है कि लोकसभा हो या राज्यसभा – दोनों सदनों में एक भी मत विरोध में नहीं पड़ा। हमने टीम इंडिया का दर्शन पूरी दुनिया को दिखाया। अगर विदेशों से समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं, तो देश में भी सुलझाई जा सकती हैं। 14वां वित्त आयोग शब्दश स्वीकार किया, अगर केंद्र की हिस्सेदारी कम है। विकास करना है तो राज्य और केंद्र को मिलकर काम करना होगा।मोदी ने कहा कि एक साल पहले अखबारों में घोटाले की खबरें आती थीं, लेकिन एक साल से सरकार बनी है तो घोटाले बंद हो गए। हमने आकर घोटालों को खत्म किया। कोयला खदानों की नीलामी से देश का खजाना भरा।