फिलहाल जेल नहीं जाएंगे सलमान, मिली 2 दिन की राहत

Uncategorized

salmanनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी। लेकिन सलमान की अंतरिम जमानत में एक पेंच फंस गया है। जिससे बॉलीवुड के ‘दबंग’ को जेल जाना पड़ सकता है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट से सलमान की जमानत की कॉपी सेशंस कोर्ट को अगर 5 बजे तक नहीं मिलती है तो सलमान खान को जेल जाना पड़ सकता है।

हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान को हाईकोर्ट ने 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। सलमान को सेशंस कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है।इससे पहले हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान को हाईकोर्ट ने 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। सेशंस कोर्ट से फैसले की कॉपी नहीं मिलने की दलील को मानते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें 2 दिन की राहत दी।इससे पहले आज हिट एंड रन मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। सलमान के वकीलों ने जमानत के लिए आज ही हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी।

जज ने कोर्ट में सलमान को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए कहा कि सलमान सभी मामलों में दोषी हैं। सलमान नशे में गाड़ी चला रहे थे जिसकी वजह से हादसा हुआ। जब जज ने सलमान को दोषी होने का फैसला सुनाया तो सलमान मायूस हो गए। सलमान पहले नीचे और फिर कोर्टरूम में चारों तरफ देखने लगे। वह दोनों हाथों से विटनेस बॉक्स को पकड़े हुए थे। इस दौरान कोर्टरूम में मौजूद उनके परिजन सोहेल खान, अरबाज खान, बहनें अल्वीरा, अर्पिता की आंखों में आंसू आ गए। दोनों बहनें तो कोर्ट में रो पड़ीं। उधर, घर में उनकी मां सलमा की भी तबियत बिगड़ गई।इस दौरान सलमान ने कोर्ट में कहा कि मैंने एक आम नागरिक के तौर पर ट्रायल का सामना किया है और मुझे सजा भी आम नागरिक के तौर पर दी जानी चाहिए। इसके बाद सलमान की सजा पर दोनों पक्ष के वकीलों में लंबी बहस हुई। सलमान के वकीलों ने उनके एनजीओ बींग ह्यूमन और इसके कामों की ओर जज का ध्यान दिलाया। सलमान के वकील ने कहा कि मैं खुद बीइंग ह्यूमन से जुड़ा हुआ हूं और मैंने कई सामाजिक कार्य किए हैं। बीइंग ह्यूमन ने बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए अब तक करीब 42 करोड़ रुपये बांटे हैं।

आज सुबह करीब 10 बजे सलमान खान घर से कोर्ट के लिए निकले थे। सलमान सफ़ेद मर्सिडीज़ में घर से निकले और उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा भी है। घर से निकलने पहले वह अपनी मां सलमा और पिता सलीम खान से गले मिले। सलमान के भाई सोहेल खान, अरबाज खान, बहनोई अतुल अग्निहोत्री, बाबा सिद्दीकी पहले ही कोर्ट पहुंच चुके थे।अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े फैसले के लिए सलमान कल शाम के वक्त श्रीनगर से मुंबई पहुंचे। दबंग सलमान खान जब श्रीनगर से मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मीडिया का हुजूम, चाहने वालों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सलमान श्रीनगर में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे थे। सलमान की तरह फैसले से पहले की रात निर्माताओं की नींद भी उड़ी हुई है। उनकी दो फिल्में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन लगभग तैयार हैं। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक इस वक्त सलमान खान पर सीधे तौर पर 200 करोड़ का दांव लगा है।