मेवेदर ने जीती सबसे बड़ी फाइट, कमाए 1150 करोड़

Uncategorized

boxing_meywther1नई दिल्ली: बॉक्सिंग महामुकाबले में फ्लॉयड मेवेदर ने मैनी पैकियानो को हराकर बॉक्सिंग का दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला जीत लिया है। 12 राउंड का मुकाबला खत्म होने के बाद रेफरी ने मेवेदर को विजेता घोषित किया। दोनों के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा, लेकिन मेवेदर ही भारी पड़े।मेवेदर इससे पहले लगातार 47 मुकाबले जीत चुके हैं। मेवेदर ने 10 वर्ल्ड खिताब भी जीते हैं। उन्हें 2 बार फाइटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।मेवेदर ने जीती सबसे बड़ी फाइट, कमाए 1150 करोबॉक्सिंग महामुकाबले में फ्लॉयड मेवेदर ने मैनी पैकियानो को हराकर बॉक्सिंग का दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला जीत लिया है।

आज दुनिया के दो सबसे अमीर मुक्केबाज लॉस वेगास के एमडीएम ग्रांड एरीना में उतरे। यहां बियोंसे नोल्स, जस्टिन बीबर जैसे कई हाॉलीवुड कलाकार भी पहुंते। एक तरफ अमेरिका के 38 साल के फ्लॉयड मेवेदर थे तो दूसरी तरफ फिलिपींस के 36 साल के मैनी पैकिवाओ।फ्लॉयड मेवेदर और मैनी पैकियाओ वैसे तो पहले से ही अरबों के मालिक हैं। इस मुकाबले के बाद मेवेदर को करीब 11 अरब 50 करोड़ रूपये मिले, जबकि पैकियाओ के खाते में 7 अरब 50 करोड़ रूपये गए। मेवेदर को 6 करोड़ की ईनामी बेल्ट भी मिली। 36 मिनट के इस मुकाबले में 12 राउंड और हर राउंड तीन मिनट का था। अगर ऐसे में हिसाब लगाए जाए तो हर मुक्के से छप्पर फाड़ के पैसा मिला।

इस मुकाबले के बाद लास वेगस में ही पैदा हुए और मनी नाम से मशहूर मेयवेदरआमदनी के मामले में टाइगर वुड्स को भी पीछे छोड़ देंगे। वुड्स ने 2008 में 125 मिलियन डॉलर यानी 7 अरब 76 करोड़ रुपए कमाए थे। वुड्स और मेयवेदर इस वक्त फोर्ब्स की ऑल टाइम हाइयेस्ट पेड एथलीट्स की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर है।इस मैच को देखने आए फैंस को लॉस वेगस में रूकने के लिए एक रात में होटल का किराया 30 लाख से भी ज्यादा देना पड़ा साथ ही रिंग के नजदीक बैठकर मैच देखने के लिए एक सीट के लिए 63 लाख रुपए खर्च करने पड़े। दर्शकों के लिए रखी गई 500 टिकट सिर्फ 60 सेंकेंड में ही बिक गईं।