तो क्या बीजेपी सांसद के पैर पकड़े तभी मिलेगा कारगिल शहीद के परिजन को उनका हक ?

Uncategorized

miletri singhफर्रुखाबाद: जिस के सामने पुरे देश का सर गर्व से उठता है| उनके सम्मान में आज भी लोग आज भी सर झुकाते है| उनके जिनके सम्मान की बात देश के प्रधानमंत्री मोदी करते है| जिन्होंने देश रक्षा के खातिर अपने सीने पर गोली खायी उस जबाज कारगिल शहीद के परिवार को जब भरे समाज में एक राजनेता इस बात के लिये शर्मिंदा करे की वह अपना हक पाना चाहता है| सांसद जी के पैर पकड़ने पड़ेगे तो इससे जादा हमारे देश के लिये शर्म की बात क्या होगी| जिस शहीद की पत्नी के आँखों में अभी भी वह कारगिल युद्ध का मंजर साफ दिखाई देता है| भाजपा नेता ने भरे समाज में कारगिल शहीद के परिजनों को यह कहकर भगा दिया की पहले वह सांसद के पैर तो छुये तभी तो उन्हें पेट्रोल पम्प मिल सकेगा|

बीते दिन कारगिल शहीद मिलेट्री सिंह का जबान बेटा सुधीर कुमार पंचालघाट पर एक विवाह समारोह में अपने परिवार के साथ गया था| उसी शादी में बीजेपी के एक जिला मंत्री व जिलानिगरानी समिति के सदस्य पहले से ही मौजूद थे| सुधीर के किसी रिश्तेदार ने जिलामंत्री से उनका परिचय कराया और कहा की इन्हे पेट्रोल पम्प नही मिला पाया था| इन्होने पिछले दिनों राज्यपाल राम नाईक के आने पर उनसे शिकायत भी की थी| इतना सुनते ही बीजेपी जिलामंत्री उखड़ गये और उन्होंने कारगिल शहीद के पुत्र व अन्य परिजनों को अड़े हाथो लिया| जिलामंत्री ने उसे अपमानित करते हुये कहा कि शिकायत चाहे राज्यपाल से करो या मोदी से कुछ भी नही मिलेगा जबतक तुम व तुम्हारी माँ सांसद मुकेश राजपूत के पैर नही पड़ोगे कुछ नही होगा| और उस दिन राज्यपाल के कार्यक्रम में उपद्रव करके सांसद का कार्यक्रम में व्यवधान डाला वह हम लोग नही भूले| जब तक सांसद के और मेरे पैर नही पकड़ोगे तबतक तुम्हे कुछ नही मिल्रेगा|

मौके पर कारगिल शहीद के परिवार का अपमान वह नेता कर रहा था जो देश के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश के प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानता है| फ़िलहाल कारगिल शहीद के परिजनों के साथ इतना भद्दा मजाक व टिप्पणी जनपद के लोग पचा नही पायेगे|