10 दिवसीय आधार कार्ड शिविर का उद्घाटन

Uncategorized

Addhaar campफर्रुखाबाद:छावनी परिषद् एरिया फतेहगढ़ में आधार कार्ड शिविर का उद्घाटन अधिशाषी अधिकारी कैंट बोर्ड हमंथ प्रसाद त्रिपाठी ने किया| श्री त्रिपाठी ने बताया शीशम बाग़ स्थित छावनी परिषद् के वाचनालय में आधार कार्ड शिविर 10 दिन तक चलेगा|

आधार कार्ड शिविर में पहले दिन 82 लोगो ने अपने आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया| शिविर में नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही पुराने आधार कार्ड में सुधार करवाने की भी व्यवस्था की गयी है| शिविर में खोये हुए आधार कार्ड प्राप्त करने की भी व्यवस्था की गयी है| इसमें अंगुलियों के निशान से इन्टरनेट के माध्यम से आधार कार्ड खोजे जाते है|

शिविर में पूर्व सभासद अनवर जमाल सिद्दीकी, अधिशासी अधिकारी श्री त्रिपाठी, ऑपरेटर अनुराग यादव, अमर सिंह , सुबोध मिश्र ने आधार कार्ड पंजीकरण कराने में जनता का सहयोग किया|