मुलायम से मिलने को सपाईयो ने झेली पुलिस की जलालत

Uncategorized

mulaym singh stish sikhtफर्रुखाबाद:पूर्व मंत्री रहे सतीश दीक्षित के पुत्र के विवाह समारोह में आये सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिये जनपद के कई वरिष्ठ सपा नेता भटकते रहे तो कई को पुलिस से जलालत झेलनी पड़ी|

फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन मैदान स्थित हेलीपैड पर मुलायम सिंह के उतारते ही सतीश दीक्षित ने उनका स्वागत किया| उसके साथ पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सपा प्रताप सिंह यादव, छोटे सिंह यादव, विधायक अजित कठेरिया, चन्द्रपाल सिंह यादव, राजकुमार सिंह, विश्वास गुप्ता आदि भी थे| जिसके बाद सतीश दीक्षित मुलायम की गाड़ी में ही बैठकर आवास विकास स्थित गेस्ट हॉउस पंहुचे जंहा विवाह समारोह होना था|

सपा सुप्रीमो की एक कार गेस्ट हॉउस के अंदर चली गयी मगर दूसरी कार को अंदर नही जाने दिया गया जबकि उनका कमांडो बार बार, सीओ मोहम्दाबाद से कहता रहा| मुलायम के अन्दर जाते ही गेस्ट हॉउस का दरवाजा अन्दर से बंद कर दिया गया| तभी पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह, उर्मिला राजपूत, नदीम फारुकी, छोटे सिंह यादव चन्द्रपाल सिंह, उर्मिला राजपूत आदि पंहुचे जिन्हें गेस्ट हॉउस के गेट पर ही रो दिया गया| जिस से पुलिस कर्मियों से सपा नेताओ का विवाद हो गया| उर्मिला राजपूत ने कहा की बिना पहचान वाले पुलिस कर्मी जानबूझ कर लगाये गये है| विवाद के बाद कई नेता अन्दर चले गये तो कई शहर कोतवाल की शिफारिश पर अंदर जा पाये|

तकरीबन आधा घंटा गेस्ट हॉउस में रुकने के बाद मुलायम सिंह कार द्वारा पुन: हेलीपैड पंहुचे लेकिन इस बार नजारा कुछ दूसरा था| जब वह हेलीकाप्टर की तरफ जाने लगे तो मिडिया कर्मियों के अग्रह पर उन्होंने बात कि लेकिन राजनीति पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया| तभी अचानक सपा नेता रंजित चक व रजत क्रन्तिकारी ने मुलायम से ना मिलने देने पर विवाद कर दिया| जिस पर पुलिस ने कई बार दोनों नेताओ को धक्का देकर दूर कर दिया लेकिन वह नही माने| तो मुलायम सिंह ने खुद ही आकर शांत रहने की हिदायत दी| लेकिन मुलायम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही|