फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत के बाद विरोध कर रहे मायके वालो को थानाध्यक्ष द्वारा हवालात में बंद कर पिटाई करने से गुस्साये ग्रामीणों ने थानेदार की जीप पर पथराव कर दिया| जिससे जीप बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी| आक्रोशित भीड़ देखकर थानाध्यक्ष के हमराही सिपाही भाग गये| मौके पर पंहुचे एसडीएम कायमगंज ने आक्रोशित लोगो को शांत किया|
थाना क्षेत्र के ग्रान बघौना निवासी प्रशांत कि पत्नी शीला कि मौत संदिग्ध हालात में हो गयी| ससुराल वाले विवाहिता के मायके वाले को खबर दिये बिना शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे| तभी थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी मृतका के पिता जीतराम भाई उमेश अन्य परिजनों के साथ पंहुच गये| उन्होंने शीला की हत्या किये जाने का आरोप लगाया | जिस पर विवाद की स्थित बन गयी| परिजनों ने अलेपुर मार्ग पर शव रखकर हंगामा कर दिया| घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और विरोध कर रहे मृतका के पिता जीतराम व भाई उमेश को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया|
जिस पर परिजन आक्रोशित हो गये| थानाध्यक्ष शमसाबाद जीप से मौके पर पंहुचे थे आक्रोशित ग्रामीणों ने अलेपुर रोड पर ही उन्हें रोक कर नारेवाजी कर दी| अचानक कुछ लोगो ने पथराव किया तो थाने की जीप बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी| भीड़ ने थानाध्यक्ष प्रदीप के खिलाफ जमकर नारेवाजी की| एसओ के अमराही मौके से भाग गये| बाद में एसडीएम कायमगंज भगवानदीन वर्मा, नायव तहसीलदार मनोज कुमार, शमसाबाद के चेयरमैन विजय गुप्ता आदि मौके पर पंहुचे| अधिकारियो ने कार्यवाही का भरोसा देकर मामले को रफादफा कर दिया|