लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भूकंप के संबंध में अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से भूकंप के झटकों से उत्पन्न स्थिति के संबंध में धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार भूकंप से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आपदा और संकट की स्थिति का सामना सभी को मिल कर करना है। उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व व राहत आयुक्त तथा संबंधित अधिकारियों को भूकंप की स्थिति तथा राहत कार्यो की समीक्षा व अनुश्रवण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भूकंप की स्थिति में घायलों, विशेषकर बच्चे, बूढ़े व विकलागों की मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाए।