फर्रुखाबाद: रविवार देर शाम मासूम बच्ची को टक्कर मारकर घायल करने वाली फागिंग मशीन को आक्रोशित भीड़ ने जला दिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और नाली के पानी से आग बुझाई| घायल बच्ची को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी रामू अपनी तीन साल की पुत्री ख़ुशी के साथ घुमना बाजार पैदल ही जा रहा था| तभी अचानक नगर पालिका की फागिंग मशीन ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी| बच्ची को लहूलुहान देख भीड़ आक्रोशित हो गयी और भीड़ ने मशीन व गाड़ी में आग लगा दी| चालक मौके से फरार हो गया| आग लगने से गाड़ी व मशीन धू-धू कर जलने लगी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| मौके पर शहर कोतवाल आर पी यादव कई चौकी इंचार्जो के साथ पंहुचे और लाठी पटक कर भीड़ खदेड़ा|
पुलिस के सामने धू-धू कर जल रही मशीन को नाली के पानी से मुश्किल बुझया जा सका| घायल मासूम को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है| अस्पताल में घायल बच्ची की माँ पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है| परिजन पालिका अध्यक्ष से मिलने उनके घर गये| कुछ लोगो का कहना है की मशीन के चालक ने खुद आग लगाई है|