भूकम्प में किसी का हिला मकान तो कोई समझा भूत

Uncategorized

manu, vikas, aanubhav, mintuफर्रुखाबाद: अचानक आये भूकंप के झटको को लोग नही समझ पाये पहले तो किसी ने समझा की उन्हें चक्कर आ रहे है तो कोई किसी भूत का साया है| लेकिन लोगो ने दोपहर के बाद से देर रात तक दहशत में काटी|

बजरिया सालिग्राम निवासी हिन्दू महासभा नेता मानू वर्मा ने बताया की जिस समय भूकंप के झटके आये वह अपनी बाइक पर बैठ कर मोबाइल से बात कर रहे थे| तभी अचानक उन्हें लगा की बाइक का हेंडल हिल रहा है| जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वह जमीन पर गिर गये| मोहल्ले के लोग भी बजरिया मैदान की तरफ भाग खड़े हुये| शहर के मोहल्ला महावीरगंज निवासी अनुभव सारस्वत ने बताया की अचानक उनका मकान हिला तो वह घर से बाहर निकल आये| आस पास के भी लोग घरो से बाहर आ गये| सड़क पर भी जमीन हिलने का अहसास हुआ|

आलू आढती विकास दुबे ने बताया की वह दोपहर में अपनी सातनपुर मंडी स्थित आढ़त पर बैठे थे तभी अचानक उनकी दुकान की छत पर लगा पंखा जोर-जोर से हिलने लगा| आस-पास के भी आढ़ती भी दहशत में आ गये| सभी अपनी दुकानों से बाहर आ गये| काफी समय तक ममंडी का काम बाधित रहा| फतेहगढ़ निवासी रीना अवस्थी ने बताया की वह अपने घर पर खाना बना रही थी| कढाई में तेज गर्म हो रहा था| अचानक तेल बहुत तेज से गिरा और छलक गया| जिसके बाद पता चला की मकान भी हिल रहा है|

विजाधरपुर निवासी शिवांक शुक्ला(मिंटू) ने बताया की वह घर पर भूतो की पिक्चर देख रहे थे तभी किचिन के वर्तन आदि सामान गिरने लगा| उन्होंने समझा की भूत ही आ गया| जब जमीन पर खड़े हुये तो मकान भी हिलता हुआ दिखायी दिया| जिससे वह दहशत में आ गये|

वही जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने भी जिले के सभी एसडीएम से जिले में हुये नुकसान की रिपोर्ट मांगी है|