सीमा विवाद में गुम हुई काली नदी में डूबी लाश

Uncategorized

gangaफर्रुखाबाद:(जहानगंज)बीते सोमबार की शाम काली नदी पार कर खेत पर जा रहे कन्नौज थाना छिबरामऊ के गांव खानपुर चौबे निवासी(60) वर्षीय तेजराम यादव अचानक डूब गये| लेकिन जहानगंज व छिबरामऊ थाने की पुलिस सीमा विवाद में ही लगी रही जिससे शव 24 घंटे के बाद भी नही मिल सका|

मृतक तेजराम यादव के पुत्र प्रवेश ने बताया कि काली नदी के पास उनके 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। सोमवार शाम उनका चचेरा भाई औसान सिंह नदी किनारे जानवर चरा रहा था। पिता खेत पर जाने के लिए नदी में घुस गये। बीच नदी में पहुंचने पर वह डूबने लगे। पिता को डूबता देख औसान भी नदी में कूद गया और उन्हें बचाने का प्रयास किया। उसके हाथ में सिर्फ अंगोछा आया और पिता डूब गये। औसान सिंह ने घटना की जानकारी घर पर दी। इस पर वह भाइयों गुड्डू, विमलेश, घनश्याम, मां मुन्नी देवी व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना जहानगंज व छिबरामऊ थाना पुलिस को दी।

जहानगंज थाने से एक दरोगा आये, कुछ देर रुककर चले गये। छिबरामऊ थाने से कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। इसके बाद उन लोगों ने टार्च व पेट्रोमेक्स की रोशनी में शव तलाशने का प्रयास किया। मंगलवार को गोताखोर बुलाकर तलाश कराई गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। जहानगंज थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर दरोगा आनंद कुमार को भेजा गया था। घटनास्थल छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है।