पढ़ें: ‘गे’ पति से परेशान डॉक्टर का सुसाइट नोट

Uncategorized

liviaaनई दिल्ली: आज दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में एम्स की महिसा डॉक्टर की लाश मिली। मृतक महिला डॉक्टर की पहचान प्रिया के रूप में हुई है। 31 साल की प्रिया एम्स के एनिथिसिया डिपार्टमेंट में काम करती थीं। प्रिया होटल प्रेसिडेंसी के थर्ड फ्लोर के रुम नंबर 302 में शनिवार को ठहरी थी। कहा जा रहा है कि पति के समलैंगिक होने की वजह से वो परेशान थीं और यही उनकी मौत की वजह बनी। मृतक डॉ प्रिया वेदी ने मरने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट की।

डॉ प्रिया वेदी का सुसाइड नोट

हैलो, मैं पिछले पांच सालों से डॉ कमल वेदी के साथ शादी-शुदा जिंदगी बिता रही हूं। हमारे और उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं बने जो कि दांपत्य जीवन में आम है। शादी के छह महीने बाद मैंने इस बात कि तफ्तीश शूरू कि मेरे पति मेरे साथ शारीरिक संबंध क्यों नहीं बना रहे हैं।

मुझे एक फेक ई-मेल आईडी मिली जिसके मार्फत मेरे पति समलैंगिकों से बाते करते थे। पॉर्न साइट देखते थे। इस ईमेल के सभी मैसेज हमारी शादी के पहले के थे। जब मैंने उनसे इस बावत पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी ने उनकी मेल हैक कर ली है।

मैंने संदेह के साथ उनकी बात पर भरोसा कर लिया। उसके बाद उन्होंने आठ से दस बार मेरे साथ सेक्स करने की नाकाम कोशिश की। मैंने ये बातें किसी को नहीं बताई क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी और सोचती थी कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने मेरे परिवार और मुझमें खोट निकालनी शुरू कर दी। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मैं पिछले साल से उनकी पत्नी की टैग की तरह उनके साख रही। उन्होंने मुझे हर छोटी चीज के लिए तरसाया।

करीब महीने भर पहले उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वो समलैंगिक हैं या बाइसेक्सुअल पर मैं जानती हूं कि वो समलैंगिक हैं क्योंकि मेरे साथ रहते हुए उन्हें उत्तेजना नहीं होती थी। वो अपने पुरुष साथियों के साथ सेक्स संबंध बनाते थे। कश्मीर का उनका दोस्त उस फेक ईमेल आईडी से जुड़े थे।

मैं एक पत्नी के रूप में उनकी मदद करना चाहती थी लेकिन वो मुझे प्रताड़ित करते थे। पिछली रात उन्होंने मुझे इतना प्रताड़ित किया कि मैं अब उनके साथ जी नहीं सकती। और अंत में डॉ वेदी मैं आपको बहुत प्यार करती हूं लेकिन आपने मुझसे सारी खुशी छीन ली। आप एक शैतान हो जिसने मेरी जिंदगी मुझसे छीन ली।

अगर हमारे समाज में कोई इस तरह का शख्स है तो प्लीज किसी लड़की से शादी मत करना। अगर कोई समलैंगिक ऐसा करता है तो वो लड़की भावनाओ के साथ-साथ उसकी और उसके परिवार की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करता है। डॉ कमल वेदी मैंने कभी आपसे कुछ नहीं चाहा लेकिन आप अपनी मानसिकता की वजह से ये सोचते रहे कि मैं सेक्स करना चाहती हूं। मैं सिर्फ आपके साथ रहना चाहती थी क्योंकि आपसे बेइंतहां मोहब्बत करती थी। आप इसको कभी नहीं समझ पाओगे। आप एक अपराधी हो।