छिबरामऊ-फतेहगढ़ फोर लेन हाइवे को और मिले दस करोड़

Uncategorized

sdakफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ जिला मुख्यालय को कन्नौज छिबरामऊ हाईवे से जोड़ने के लिये 4 लेन हाइवे को दस करोड़ रुपये का बजट और अवमुक्त हो गया है।

60 करोड़ रुपये लोकनिर्माण विभाग को मिल चुके है जबकि हाईवे के लिये कुल 83 करोड़ की परियोजना हाईवे बनाने की है| वर्तमान में केन्द्रीय कारागार व जिला जेल के बीच चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बीते एक एक सप्ताह से वजट के अभाव से कार्य रुका चला था| बघार नाले के पुल का निर्माण अभी शुरू नहीं हो सका है। बघार से जहानगंज तक का मार्ग लगभग पूर्ण हो गया है। जहानगंज से छिबरामऊ तक लोक निर्माण विभाग कन्नौज को काम करना है। उस पर भी निर्माण चल रहा है।
फ़िलहाल पीडब्लूडी केंद्रीय कारागार से कलेक्ट्रेट तक सड़क निर्माण कार्य समय से पूरा करने की तैयारी में है।