बोले पीएम मोदी, हमारी सरकार गरीबों की सरकार

Uncategorized

pm-modi-nepal-tour_23_11_2014नई दिल्ली: विदेश दौरे से लौटने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सासंदों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि देश में वातावरण बदला है। पहले संसद में सांसदों की मौजूदगी कम होती थी, लेकिन अब सवा सौ फीसदी हो गई है। मोदी ने इसके लिए मीडिया की भी तारीफ की और कहा कि मीडिया ने संसद चलाने का दबाव डाला।

मोदी ने कहा कि मीडिया ने काम न होने के बारे में जो आलोचना की है, वो अच्छा है मंथन अच्छी चीज है। विपक्ष की कड़वी से कड़वी बात अगर संसद के परिसर में होती है तो उसका ज्यादा लाभ होता है सेकेंड हाफ बहुत ही उपकारक होगा।पीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। सारे निर्णय और नीतियां गरीबों के लिए है। पीएम ने कहा कि मुझे आलोचना से डर नहीं है, लेकिन आप ये तो बताओ कि आप न्यूट्रल नहीं हो। लोगों ने ये आरोप लगा दिया कि लैंड एक्वीजिशन बिल को लेकर गरीबों की बात कह रहे हैं। मित्रों आप जनता पर भरोसा कीजिए। आप आंख से आंख मिलाकर दिल बात कीजिए। देखिए जनता आपसो सिर आंखों पर बिठाएगी।

सबको मिले घर

पीएम ने कहा कि मेरा सपना है कि देश की आजादी के 75वें साल में सबके पास घर हो। ऐसा क्यों है कि 60 साल में जितने लोगों के पास घर है। उससे ज्यादा लोगों के पास घर नहीं है। ये सपना देखना क्या बुरा है कि लोगों के पास घर हो। मैं कुछ बोलता हूं तो पीछे पड़ जाते हैं, मानो मुझे नोच लेंगे।

मुस्लिम अशिक्षित तो देश का विकास नहीं

पीएम ने कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा माइनॉरिटी ही इससे पीड़ित है। अगर देश का मुस्लिम अशिक्षित है तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। अगर दलित अशिक्षित है तो देश आगे नहीं बढ़ेगा

विदेश दौरा रहा सफल

पीएम ने इस अपने विदेश दौरे का भी जिक्र किया और कहा कि ये दौरा देश के विकास के लिए काफी फायदेमंद रहा। विश्व में हमारी विश्वसनियता बढ़ी है। हमें कोई तकीनीकी देने को तैयार न था, लेकिन अब कनाडा भारत को यूरेनियम देने के लिए तैयार है, तो वहीं फ्रांस रिएक्टर तकनीकी देने को तैयार हुआ। मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी का दौरा बेहद खास रहा।

सुषमा जी ने किया अच्छा काम

पीएम ने यमन से भारतीयों के छुड़ाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये कोई छोटी घटना नहीं है। जिन लोगों को निकाला गया वो अमीर लोग नहीं थे वो गरीब लोग थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि सुषमा जी रात के 1 बजे भी ट्विट का जवाब देती हैं। सुषमा और वीके सिंह ने मिलकर यमन में फंसे भारतीयों को बचाने का सराहनीय काम किया। पीएम ने कहा कि आजतक कभी विदेश मंत्रालय की तरफ से इतना अच्छा काम नहीं हुआ।