संविधान निर्माता के आदर्शो पर चलने का संकल्प

Uncategorized

nanak-chandrफर्रुखाबाद: संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर धम्य यात्रा निकाली गयी| इससे पूर्व सभी ने भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यर्पण किया|

भीमराव के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दयानंद के नेतृत्व में निकाली गयी धम्य यात्रा फतेहगढ़ के सभी मुख्य मार्गो से होते हुये फर्रुखाबाद पंहुची| यात्रा में शामिल सैकड़ो लोगो चौक होते हुये साहबगंज, कादरी गेट से चाँदपुर पंहुचे जंहा यात्रा का समापन किया गया|
तिब्बत के भंते यस्नंदा व संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नानकचन्द्र, दयानंद, सत्यपाल, विनोद गौतम, रामतीर्थ, गिरजा शंकर, रामदत्त बौद्ध, प्रभूदयाल,प्रताप नरायन आदि ने बुद्ध वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।