जनसंख्या के अनुपात में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है: डीआईजी

Uncategorized

dig n cahudhriफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने कोतवाली मोहम्दाबाद का निरीक्षण किया| श्री चौधरी से जनपद में सट्टा, जुआ आदि खुले आम होने की शिकायत की गयी| डीआईजी ने कहा कि पुलिस को जनता से अच्छे संबंध बनाने चाहिए। इससे समस्याओं का निराकरण होता है। जनसंख्या के अनुपात में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है।

श्री चौधरी ने कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एक सिपाही से एसएलआर खुलवाई, लेकिन वह उसके पुर्जे जोड़ नहीं पाया। जिस पर नराजगी जतायी| कोतवाली की टूटी दीवार बनाने को प्रस्ताव भेजने को कहा। डीआईजी से व्यापारियों ने शिकायत कर कहा की सर्राफ की दुकान से लाखों की चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ है| व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता,सर्राफ कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह वर्मा डग्गामार वाहनों का स्टैंड हटवाने व गल्ला मंडी में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की| कुछ व्यापारियों ने कहा कि उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है इसके बाद भी उन्हें शास्त्र लाइसेस नही दिया गया| डीआईजी ने जुआ,सट्टा बंद कराने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह को दिये| उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से अच्छा व्यवहार करे| जिससे कई समस्या अपने आप निपट जाती है| जनसंख्या के हिसाब से पुलिस बल बहुत ही कम है|

पुलिस अधीक्षक विजय यादव, सीओ सिटी वाईपी सिंह , प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह आदि मौजूद रहे