मोदी ने पी एंजेला के साथ चाय, भेंट किया ‘भारत का शेर’

Uncategorized

modi_angelaनई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के दौरे के दूसरे दिन महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया का जोर शोर से प्रचार किया। मोदी ने आज हनोवर में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी और एंजेला ने साथ चाय भी पी। मोदी ने उन्हें मेक इन इंडिया का लोगो भी भेंट किया।

इस मौके पर मोदी ने जर्मनी के उद्यमियों से भारत में निवेश करने की अपील की। मोदी ने कहा कि भारत आकर अपनी पार्टनरशिप बढ़ाइए और भारत की ओर से दिए जा रहे इस मौके का फायदा उठाइए। मोदी ने कहा कि हनोवर फेस्ट दुनिया में जाना जाता है। इस फेस्ट के माध्यम से विश्व के प्रमुख उद्यमी अपना लेखा जोखा दुनिया के सामने रखते हैं।

भारत इस बार इसकी पार्टनरशिप कर रहा है औऱ मैं शुक्रिया अदा करता हूं कि भारत को इसके लिए चुना गया है। डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी औऱ डिमांड तीनों विश्व को आकर्षित कर रही हैं। विश्व की एजेंसियों ने माना है कि तेजी से विश्व में आगे बढ़ने वाला देश भारत है।

मोदी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के लिए भारत मैनुफैक्चरिंग हब बनने की ताकत रखता है। जर्मनी और पूरे विश्व को आमंत्रित करता हूं कि आइए और भारत के साथ मैनुफैक्चरिंग पार्टनरशिप कीजिए।