मुंबई:शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधा है। संजय राउत ने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे अपने लेख में कहा है कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लेना चाहिए, तब जाकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश से खत्म होगी। यही नहीं, संजय राउत ने अपने कॉलम में एमआईएम के ओवैसी बंधुओं को ‘संपोले’ बताया है।
मुंबई में ‘ओवैसी की उछलकूद’ शीर्षक से सामना में लिखे गए लेख में राउत ने लिखा है, कि ओवैसी बंधु मुंबई में उछलकूद करके लौट गए। यह सब सौदेबाजी मुसलमानों के वोटों के लिए हो रही है। मुसलमानों के वोट सिर्फ सौदेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे, तो यह समाज हमेशा गर्त में ही रहेगा और उनके नेता अमीर बनेंगे।
सामना में ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि चुनाव के वक्त ये लोग बिल से बाहर आ जाते हैं। और मुस्लिमों को बरगलाने का काम करते हैं। यहीं नहीं जिस तरह से हैदराबाद को लेकर सबको धमकाते हैं वो ये भूल जाते हैं कि हैदराबाद भारत में है पाकिस्तान में नहीं है।
दोपहर सामना के एडिटर प्रेम शुक्ला ने भी इस लेख के समर्थन में कहा है कि वोट बैंक की राजनीति खत्म करने के लिए मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए। हमारे देश में मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर इसे रोकना है तो उनका मताधिकार छीन लेना चाहिए।