कई न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर

Uncategorized

CORTफर्रुखाबाद:उच्च न्यायालय ने कई न्यायिक अधिकारियो की तैनाती में फेर बदल किया है| जिसके अंतर्गत कई अधिकारियो को तो जिले में ही दूसरे पटल पर तैनाती दी गयी है तो कुछ अन्य जिलो से आये न्यायिक अधिकारियो की तैनाती की गयी है|

फैजाबाद जिले में फैमिली कोर्ट में तैनात न्यायाधीश भूपेंद्र शाही को जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज बनाया गया है। एडीजे दशम शिवसिंह यादव को ईसी एक्ट न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है। गैंगेस्टर कोर्ट के अपर जिला सत्र न्यायाधीश एमपी सिंह का तबादला फर्रुखाबाद जिले में ही एंटी डकैती कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर हो गया है। ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट शिखारानी जायसवाल को जेएम सदर बनाया गया है।फैजाबाद के अविनाश कुमार पांडेय को ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट व पीलीभीत से अकीकुद्दीन को कायमगंज में ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है।जेएम सदर रेनू ¨सह को हमीरपुर जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है।

जनपद बुलंदशहर से अब्दुल मुवीन का तबादला जिले की महिला उत्पीड़न फास्ट ट्रैक न्यायालय में किया गया है। जूनियर सिविल जज अलका चौधरी को जेएम हवाली पद पर नियुक्त किया गया है। गोरखपुर जनपद से विजय कुमार गुप्ता को सिविल जज जूनियर डिवीजन, कायमगंज में तैनात मुन्ना प्रसाद का तबादला जनपद अंबेडकर नगर के लिए हो गया है।