पत्रकार से रिश्वत मांगने के मामले में लिपिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद : बीते दिनों पत्रकार प्रदीप गोस्वामी निवासी दालमंडी फतेहगढ़ को धमकाकर रिश्वत मांगने के आरोप में समाज कल्याण विभाग के लिपिक कन्नौज में तैनात लिपिक अजय पांडेय के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज भ्रष्टाचार और धमकी देने के मुकदमे में पर्याप्त सुबूत जुटाने के बाद पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

प्रदीप गोस्वामी ने 2 फरवरी को एसपी विजय यादव को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत कि थी की उनका पुत्र प्रतीक गोस्वामी बीआईटी भीमताल उत्तराखंड में पढ़ाई करता है। श्री गोस्वामी ने प्रतीक की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया। जिस पर समाज कल्याण कार्यालय फतेहगढ़ में तैनात लिपिक गीता पांडेय ने छात्रवृत्ति आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। वह कई दिन तक कार्यालय के चक्कर काटते रहे। इसके बाद गीता पांडेय के पति अजय पांडेय द्वारा दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से छात्रवृत्ति स्वीकृत कराने के लिए रिश्वत मांगी गई। मना करने पर उन्हें छात्रवृत्ति स्वीकृत न होने देने की धमकी दी गई। उन्होंने मोबाइल पर हुई वार्ता की रिकार्डिग कर ली। जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने भी प्रकरण गंभीरता से लिया| डीएम ने भी पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे|

डीएम के आदेश पर एसपी ने फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर विवेचना तत्कालीन इंस्पेक्टर केबी सिंह को सौंपी गई थी। कोतवाली प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि अजय पांडेय के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर विवेचना ख़त्म कर दी गई है।