यूपी में फिर बदला पंचायत परिसीमन कार्यक्रम

Uncategorized

electionलखनऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम, क्षेत्र एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) परिसीमन के लिए एक बार फिर कार्यक्रम परिवर्तित किया गया है।

प्रमुख सचिव पंचायतीराज चंचल कुमार तिवारी ने बताया कि संशोधित समय सारिणी में अब ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व प्रकाशन 11 अप्रैल तक और आपत्ति 18 अप्रैल तक प्राप्त की जायेगी। आपत्तियों का निस्तारण 28 अप्रैल पूरा कर लिया जाएगा और अंतिम सूची का प्रकाशन दो मई तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वार्डों की प्रस्तावित सूची एवं उसका प्रकाशन गत 27 मार्च तक करने और 28 मार्च तक आपत्तियां प्राप्त करनी थी।

निस्तारण चार से दस अप्रैल तक करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 11 से 17 अप्रैल के मध्य किया जाना था। तिवारी ने बताया कि मुरादाबाद से नवसृजित जिले संभल में विकास खंड बनियाखेड़ी एवं बिलारी दोनों जिलों में प्रदर्शित होने के विवाद का निस्तारण न प्रकाशन की कार्यवाही निर्धारित तिथि में नहीं हो सकी।