मोदी के संसदीय क्षेत्र में राजनाथ के रिश्तेदार का मर्डर

Uncategorized

26-rajnath-singh-300लखनऊ:यूपी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि खुद देश के गृहमंत्री के रिश्तेदार की ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। खास बात ये है कि ये वारदात हुई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में। घटना मंगलवार रात की है।

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिक अरविंद सिंह अपनी पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। फूलपुर थाना एरिया के मकसूदन पट्टी गांव में बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। अरविंद सिंह के रुकने पर बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी और फरार हो गए।

पास ही खेत में काम कर रही एक महिला ने गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक हमलावर सिंह की कार के पास आया और शीशा नीचे करवाकर उनसे बात करने के बहाने उन्हें गोली मार दी।

एसपी देहात ए के पांडे ने बताया कि घटनास्थल से प्वाइंट 32 बोर का एक खाली कारतूस मिला है। अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बीजेपी की उत्तर प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि ये हत्या बताती है कि यूपी में किस तरह से अराजकता है।