JOBS: इसी माह शुरू हो जाएंगी सरकारी विभागों में भर्तियां, बनिए वीडीओ, लेखपाल और मास्टर

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIलखनऊ : मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और लेखपालों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिए हैं। शिक्षा मित्रों को परिषदीय स्कूलों में नौकरी देने के फैसले के तहत पहले चरण में 60 हजार लोगों को अगले वर्ष जनवरी तक समायोजित करने को कहा गया है।

मुख्य सचिव ने बताया कि बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे 1.70 लाख शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित कर चरणबद्ध तरीके से परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में रिक्त विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों के सीधी भर्ती वाले 29334 पदों पर 31 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापक पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मुख्य सचिव ने बताया कि लेखपालों के रिक्त छह हजार पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में 26 हजार ग्राम पंचायत अधिकारियों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन अगस्त से पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा ही 27 हजार ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए युवा और प्रतिबद्ध कर्मचारियों की कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे।