पूर्व सैनिक की पुत्री ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Uncategorized

rinaa1फर्रुखाबाद : शहर क्षेत्र के अावास विकास कालोनी निवासी पूर्व सैनिक ओमपाल सिंह राठौर की 22 वर्षीय पुत्री रीना ने कृष्णा पेट्रोल पंप के सामने कासगंज-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रीना एक निजी चिकित्सालय में प्रचारक के पद पर थी|

रीना ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी| जिसे बाद ट्रेन के चालक व गार्ड उसके शव को लेकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आये| शव की तलाशी में अस्पताल के विजटिंग कार्ड मिले| जिस अपर छपे नंबर से अस्पताल को सूचना दी गयी| जानकारी मिलने पर अस्पताल संचालक रावेन्द्र सिंह के भाई गजेन्द्र सिंह ने उसकी शिनाख्त कर ली|

रीना की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गयी| मौके पर मृतक की माँ सुमन अन्य परिजनों के साथ पंहुची| जीआरपी ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।