आगरा में ब्लास्ट दो की मौत, इलाके में दहशत

Uncategorized

agrablastआगरा:आगरा के रकाबगंज इलाके में एक घर में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि धमाके की वजह से 3 लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं। घायलों में 2 पर्यटक भी शामिल हैं। धमाके की वजह से इमारत पूरी तरह तबाह हो गई है। धमाके की खबर मिलते ही मौके पर बम स्कॉयड भी पहुंच गया है। बारूद से धमाके की आशंका के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सर्तक हो गई हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में लगी है। इस धमाके के बाद वीकेंड के चलते ताज नगरी घूमने आए पर्यटकों में दहशत है।

इस धमाके की दहशत से पूरा इलाके में रात की नींद हराम हो गई क्योंकि आतंकीं हमले की दहशत ने लोगों को सोने नहीं दिया। घटनास्थल के पास ही कई बड़े होटल हैं जहां देशी और विदेशी पर्यटक भी ठहरे हैं। इस धमाके की वजह से मकान में सो रही दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों में दो पर्यटक भी जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए। देर रात धराशायी हुए मकान के मलवे से लोगों को निकालने का प्रयास जारी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसीया सर्तक हो गईं। फिलहाल इस धमाके के बाद ताज नगरी आगरा में दहशत है और पर्यटको में खौफ है । पुलिस इस मामले को तेजी से खुलासे में जुटी हुई है।