देखे महामहिम के खाने का क्या था मीनू

Uncategorized

ramnaeekफर्रुखाबाद:राज्यपाल रामनईक के लिये भोजन के लिये भी विशेष व्यवस्था की गयी थी| जिसमे विभिन्य प्रकार के लजीज व्यंजन शामिल थे| जिन्हें महामहिम के सामने परोसने के पहले उनके जाँच अधिकारियो ने सेम्पल लेकर गुणबत्ता चेक की|

मिली जानकारी के मुताबिक श्री नाईक के खाने में बेजीटेबल सूप, शाही पनीर, मशरूम मटर, आलू गोभी, मूंगदाल, नान रोटी, तबा रोटी, चावल, आइक्रीम चाकलेट, रसमलाई, पपीता, सेब शामिल किया गया था| इसके साथ ही साथ अचार(मिक्स व आवला, दही, आदि शामिल किया गया था| बबर्ची को यह निर्देश दिये गये थे कि सभी खाने में मिर्च व मशाला हल्का डाला जायेगा| इसके साथ ही साथ कम तेल का प्रयोग किया जायेगा| राज्यपाल के सामने खाना परोसने से पहले उनके जाँच अधिकारियो ने पहले खाने का सेम्पल लिया और उसकी गुणवत्ता परखी |इसके बाद महामहिम को खाना परोसा गया|

खाने का कार्यक्रम बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के नवनिर्मित डायमंड होटल में रखा गया था| जिसके महामहिम के साथ मिथिलेश अग्रवाल,पूर्व विधायक सुशील शाक्य, चेयरमैन शमशाबाद विजय गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री विमल कटियार, राजीव सिंह आदि ले भोजन भी किया| राज्यपाल पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के होटल की तारीफ में उनकी पीठ ठोक कर गये|