फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| सभी का अधिकारियो ने हौसला बढ़ाया और भविष्य में भी रक्तदान करने की सलाह दी|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने कहा की दुर्घटना के बाद जब मरीज गम्भीर होता है तब रक्त की कीमत का पता चलता है| श्री सिंह ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती| इस लिये सभी को रक्त दान करना चाहिए| रक्त दान एक सच्ची समाज सेवा है| लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० राजेश तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले लोगो को कई लाभ होते है उनके रक्त की कई महत्व पूर्ण जांचे हो जाती है| जिससे उनके रक्त की बीमारी का भी पता चलता है|
सेवा निवृत शेषनारायण सचन व फार्मसिस्ट चक्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये| इस दौरान लगभग 50 नवयुवको ने रक्त दान के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया| कार्यक्रम का आयोजन शशांक यादव, सनी यादव , रजत यादव के द्वारा व संयोजन शिक्षक नेता प्रदीप यादव के द्वारा किया गया| इस दौरान सीएमएस रतन कुमार आदि मौजूद रहे|