फर्रुखाबाद :संकिसा स्थित ऐतिहासिक बौद्ध स्तूप के निकट तकरीबन चार सैकड़ा ट्रेक्टर ट्राली के अबैध खनन से बौद्ध स्तूप के अस्तित्व को संकट पैदा हो गया है| जानकारी होने पर पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियो ने मौके पर पंहुच कर जाँच की|
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान को अबैध खनन की जानकारी होने पर उनके निर्देश पर मौके पर जाँच करने पंहुचे के निर्देश पर तहसीलदार सदर संजीव ओेझा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेरापुर थाना प्रभारी सालिगराम वर्मा बुधवार दोपहर स्तूप पर पहुंचे। उन्होंने खनन के संबंध में जांच पड़ताल की। जाँच में अधिकारियो को चौकीदार रामप्रकाश ने बताया की कर्मचारी जहरुद्दीन बीते कई दिनों से नही आया है| जिसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने लगभग 400 ट्राली मिट्टी का अवैध खनन किया है।तहसीलदार संजीव ओझा ने बताया कि संकिसा के गाटा संख्या 872 की भूमि से अवैध खनन किया गया है। यह जमीन अवधेश दीक्षित, मनोज चतुर्वेदी आदि ग्रामीणों के नाम दर्ज है।
वही कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियो को बताया की ग्राम उनासी निवासी अनुरुद्ध यादव की जेसीबी से मिटटी खोदकर गांव हमीरखेड़ा निवासी निर्मल सिंह के कालेज के सामने रास्ते पर डाली गई है।जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।