गूगल ग्लास होगा आपका नया डांस टीचर , बताएगा डांस का तरीका

Uncategorized

google-glassनई दिल्ली: गूगल का धूम मचाने वाला अगला उत्पाद गूगल ग्लास गानों को पहचानकर डांस स्टेप्स सिखा सकता है। हालांकि यह उत्पाद पिछले तीन सालों से टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है, क्योंकि इसमें समय-समय पर कई उन्नत बदलाव किए जा रहे हैं। तो अब गूगल ग्लास को गानों को पहचानकर डांस मूव सिखाने की क्षमता से लैस कर दिया गया है।

गूगल इंक ने गूगल ग्लास की डांस सिखाने वाली प्रणाली के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक गूगल की यह तकनीक पहनने-ओढ़ने वाली तकनीक (वेयरेवल डिवाइसेज) की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।

सामान्य चश्मों की तरह पहने जा सकने वाले गूगल चश्मे में लेंस के उपरी भाग में बिल्कुल सिनेमा स्क्रीन की तरह तस्वीर दिखती है। इसी स्क्रीन पर आप डांस करते-करते गाने की बीट के हिसाब से डांस स्टेप्स देख सकते हैं और उसका अनुसरण कर सकते हैं।

जब इस तकनीक से लैस गूगल ग्लास भारत में आएगा तो हो सकता है कि शादियों के दौरान कुछ बेहद प्रचलित डांस के अलावा भी कई तरह के स्टेप्स बड़ी आसानी से करते हुए लोग दिखने लगेंगे।

गूगल ग्लास में यह क्षमता है कि वह किसी खास गाने की पहचान कर सकता है और उस गाने के डांस का एनिमेशन आपको दिखा सकता है। फिलहाल गूगल इस एनिमेशन की लाइब्रेरी तैयार करने पर काम कर रही है। साथ ही वह गाने का वीडियो भी दिखाने में सक्षम होगा।

गूगल ग्लास की यह खासियत भी है कि किसी खास गाने के ऑरिजिनल वीडियो के अलावा वह उन दूसरे वीडियो को भी दिखाएगी जो रिमिक्स वीडियो होंगे या जिन पर लोगों ने कुछ सृजनात्मक तरीके से काम कर अलग मूव्स तैयार किए हों।

गूगल के चेयरमैन एरिक स्मिथ का कहना है कि गूगल इस नए डिवाइस को लेकर काफी गंभीर है और इस पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि इस डिवाइस पर काम कर रही कंपनी की यूनिन गूगल एक्सप्लोलर को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अफवाहें उड़़ने लगी थी कि गूगल ने अपनी इस परियोजना को बंद कर दिया है। लेकिन एरिक के मुताबिक अब इस परियोजना को नई टीम को सौंप दिया गया है और इस पर जोर-शोर से काम जारी है।