धोनी भी लौटे, टीम इंडिया हार के कगार पर स्कोर

Uncategorized

ausऑस्ट्रेलिया: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतक जमाते हुए 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिंच ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से उमेश यादव ने 4 विकेट लिए।

भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की है। इस दौरान शिखर धवन को 5 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला जब विकेटकीपर हैडिन ने उनका कैच टपका दिया। दोनों ने 10 ओवर में 55 रनों की साझेदारी कर ली। लेकिन 13वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। धवन को हेडलवुड ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। धवन ने 45 रनों की पारी खेली।

भारत को सबसे बड़ा झटका लगा विराट कोहली को रुप में जो 13 गेंदों पर महज एक रन बनाकर जॉनसन का शिकार बने। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिके। रोहित को भी जॉनसन ने 34 रन पर पवेलियन भेज दिया। सुरेश रैना ने भी निराश किया और 7 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर हैडिन को कैच थमाकर चलते बने। जब धोनी और रहाणे पारी को जमा रहे थे तभी रहाणे 44 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने फिर निराश किया और 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। टीम की आखिरी उम्मीद धोनी भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन और मोहित शर्मा को फॉकनर ने लगातार दो गेंदों में चलता कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर के रुप में लगा जो 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरोन फिंच का साथ देने स्टीवन स्मिथ मैदान पर आए जिन्होंने धुआंथार बल्लेबाजी की। दोनों ने मजबूत साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूती को ओर बढ़ा दिया है। इस दौरान स्मिथ खासे आक्रामक रहे और उन्होंने हाफ सेंचुरी जमाई। दोनों ने 25 ओवर में स्कोर 132 रन पहुंचा दिया। 33वें ओवर में स्मिथ ने एक छक्के और चौके के साथ 89 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। उधर, आरोन फिंच भी गेंदबाजों की परीक्षा लेते रहे। दोनों ने 34 वेें ओवर में स्कोर एक विकेट पर 187 पहुंचा दिया। 35वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों आउट करवा दिया। स्मिथ ने 105 रनों की पारी खेली।

38वें ओवर में आर अश्विन ने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल से छुटकारा दिलवा दिया। मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इसके अगले ही ओवर में उमेश यादव ने फिंच को 81 रनों पर पवेलियन भेज दिया। संघर्ष कर रहे कप्तान माइकल क्लार्क भी मात्र 10 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर रोहित को कैच थमा बैठे। खतरनाक नजर आ रहे ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर से भी उमेश ने छुटकारा दिलाया। उमेश ने उन्हें 21 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहित शर्मा ने खतरनाक होते जा रहे वाटसन को 28 रनों पर रहाणे के हाथों कैच करवा दिया।

आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया भारी

वर्ल्डकप के आंकड़ों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया भारत पर 20 साबित हो रही है। अभी तक वर्ल्डकप में दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं जिसमें 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। जबकि भारत ने सिर्फ तीन मैच जीते हैं। मगर इस वर्ल्डकप की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा जरा भारी है। इस वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया बेहद खराब फॉर्म में थी मगर अहम टूर्नामेंट आते ही टीम ने गियर बदल दिया।

लीग स्टेज से लेकर नॉक आउट तक भारत ने अपने सभी सात मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से 5 मैच जीते हैं एक में हार मिली है जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत की इसी वजह यात्रा से डरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में अपने देश के लोगों से टीम की हौसला अफजाई के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में आने की अपील की है। वो पहले ही कह चुके हैं कि उनके लिए भारत के साथ सेमीफाइनल मुकाबला वर्ल्डकप फाइनल जैसा है।