फर्रुखाबाद:यूपी सर्वोदय मंडल व प्रशासन के बीच अनशन करने के स्थान को लेकर विवाद की स्थित बन गयी है| प्रशासन ने उन्हें अनशन स्थल से हटने के निर्देश जारी किये है लेकिन संगठन किसी भी कीमत पर हटने को तैयार नही है|
जिला पूर्ति अधिकारी फतेहगढ़ के कार्यालय के बाहर विधुत शव दाह गृह की मांग को लेकर लक्ष्मण सिंह, मुन्ना लाल, विक्रांत सिन्हा, जसवन्त सिंह आमरण अनशन कर रहे है| लेकिन प्रशासन उनके अनशन स्थल को अबैध बता रहा है| एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि उन्होंने अनशन पर बैठने से पहले ही प्रशासन को लिखित में सूचना दे दी थी| तब किसी ने भी इस पर आपति नही दर्ज कि अब जब अनशन शुरू हो गया है तो स्थल अबैध हो गया| पूर्ति कार्यालय के बाहर जिलाधिकारी के आदेश से लिख दिया गया है कि यह अनशन इस दौरान राजा राम आर्य, संजय गुप्ता, शीशपाल, सतीश चन्द्र आदि भी मौजूद रहे|
सांसद 51 लाख देने को तैयार
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा है कि विधुत शव दाह गृह चालू तो हो वे अपनी निधि ने 51 लाख रूपये देने को तैयार है|