सनसनी:कुत्तो ने निकाली जमीन में दबी लाश

Uncategorized

htyaaफर्रूखाबाद:(अमृतपुर)बीते 12 मार्च से गायब मजदूर का शव मंगलवार को कुत्तो ने खोद निकला| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल कि और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी 35 वर्षीय मुनेश्वर मिश्रा बीते 12 मार्च को अचानक लापता हो गये थे| परिजनों ने खोजबीन के बाद जब सफलता नही मिली तो थाने में16 मार्च को गुमशुगी दर्ज करा दी थी| पुलिस लापता मुनेश्वर की तलाश कर रही थी| कि अचानक मंगलवार को गाँव के कुत्तो ने पुलिस कि खोज में विराम लगा दिया| कुत्तो ने गाँव से कुछ दूर सोनपाल के खेत में एक लाश को गड्ढे से मिटटी हटाकर निकाल दिया| गाँव के ही विनोद ने लाश को देखा और घटना कि जानकारी दी| मौके पर भीड़ लग गयी|

जिसके बाद शब की शिनाख्त मुनेश्वर सिंह के रूप में हुई| थानाध्यक्ष मो० मुस्लिम खां शव को बाहर निकलवाया तो उसकी लाश आधे से अधिक गल चूकी थी| मृतक मजदूरी करता था| उसकी पत्नी पम्मी,5 वर्षीय पुत्री गुंजन, 12 वर्ष की रंजन, 8 वर्ष की पट्टू तथा ढाई वर्ष का पुत्र ललित का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सीओ अमृतपुर कालूराम ने बी ही मौके पर पंहुचकर जाँच कि|

थानाध्यक्ष मोहमद मुस्लिम खां ने बताया जेएनआई को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी|