चुनाव हारने वाली डॉ अनीता के आवास पर छापा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र की पुलिस ने जनक्रांति पार्टी की टिकट पर जिला पंचायत का चुनाव हारने वाली डॉ अनीता के फतेहगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा|

क्षेत्राधिकारी नगर डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर फतेहगढ़ सिराज अहमद, इंस्पेक्टर फर्रुखाबाद क्रष्ण कुमार व एसओ मऊदरवाजा कमरूल हसन के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में डॉ अनीता के आवास पर गए| काफी संख्या में पुलिस को देखकर परिजन अनहोनी की आशंका में भयभीत हो गए|

सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने परिजनों को हिदायत दी कि वह अब किसी भी जिला पंचायत सदस्य को वोट न देने के लिए परेशान नहीं करेंगें| चुनाव हारने के सदमे में डूबे परिजनों ने बताया कि वह शरीफ लोग हैं| अध्यापन कार्य करने के कारण उनकी समाज में काफी इज्जत है| ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे उनकी शान में बट्टा लगे|