9 वोटों से चुनाव जीत इतिहास रचा बसपा के तहसीन ने

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी ने 9 वोटों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया| तहसीन को 17 वोट मिले उन्होंने जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनीता यादव को 9 वोटों से पराजित किया| जिलापंचायत में पहली बार बसपा का कब्जा हुआ है|

बसपा विधायक कुलदीप गंगवार ने वोट डलवाने के लिए सबसे ज्यादा भागदौड़ की| वह जिला पंचायत सदस्य अभय प्रदीप गंगवार, प्रमोद कटियार, मिनहाज, ममता चतुर्वेदी, राघवेन्द्र मिश्रा नवीन को लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे|

प्रत्याशी तहसीन सिद्दीकी वोटर सिया देवी को लेकर गये,

जबकि प्रत्याशी अतुल गंगवार स्वयं पहुंचे| सूबे के स्वास्थय मंत्री अनंत कुमार मिश्र के प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ़ घुन्नू को मतदान केंद्र तक पहुंचाया|

जबकि विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी अंत में जिला पंचायत सदस्य निर्मला राठौर, व सरोजनी कुशवाह को लेकर गये|

बसपा नेताओं ने प्रत्याशी तहसीन के अलावा मात्र 10 सदस्यों के खुलेआम वोट डलवाये, उनके वोट पड़ने की रफ़्तार भी काफी धीमी रही जिससे यह कयास लगाया गया कि उनके वोटरों की स्थित डावांडोल है| विधायक कुलदीप गंगवार ने तो मतगणना से पूर्व ही तहसीन को जीत की एडवांस में ही बधाई दे दी थी| जितेन्द्र ओझा ने भी जीतने पर मीडिया को अखवार के पूरे पन्ने का विज्ञापन देने का वायदा किया| सभासद उमेश अग्रवाल, बसपा नेता यूनुस अंसारी आदि बसपाई सक्रिय रहे|