लालू बोले, हम तो नकल के लिए किताब देते थे

Uncategorized

India Politician Convictedपटना:आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के अजीबोगरीब बयान दिया है। बिहार में दसवीं के इम्तेहान में नकल की तस्वीरें सब ने देखीं। बेधड़क होने वाले नकल पर जब लालू यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने और भी अजीब बयान दिया। लालू यादव ने कहा कि क्या आपने आरजेडी शासन में कभी नकल की बात सुनी उन्होंने कहा कि नहीं सुनी होगी क्योंकि हम तो छात्रों को पूरी किताब ही दे देते थे।

खुलेआम होते नकल को रोकने की बजाय मुद्दे की गंभीरता को समझने की बजाय लालू यादव जो कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं ऐसे लापरवाह बयान दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को समझने की बजाय उसका मजाक बना रहे हैं।

बड़ा सवाल है कि क्या ऐसे नेताओं की वजह से ही बिहार में नकल नहीं रुक रही। नेताओं के ऐसे बयान ही क्या नकल को बढ़ावा देते हैं। ऐसे कैसे देश सुधरेगा। ऐसे कैसे हमारी शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी। ऐसे कैसे बेहतर होंगे हमारे बच्चे।