तहसीलो पर बीजेपी करेगी प्रदर्शन

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने सोमबार को आयोजिक पार्टी की सदस्यता समीक्षा बैठक में कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता किसानो को उनकी फसल का मुआवजा दिलाने के लिये सड़को पर उतारेगी| जिसके लिये तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है|

आवास विकास स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित पार्टी की बैठक में मंडलवार सदस्यता की समीक्षा कि गयी| जिसमे व्यक्तिगत व बूथ सदस्यता बढ़ाने के ममाले पर जोर दिया गया| क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि जो पार्टी के जनपद में सर्वाधिक व्यक्तिगत व बूथ सदस्य बनायेगा उसे पार्टी सम्मानित करेगी| मंडल वाले कार्यकर्ता को जनपद में तथा जिला स्तर के कार्यकर्ता को प्रदेश में सम्मानित किया जायेगा| उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सदस्यता 28 मार्च तक जमा कि जायेगी व बूथ सदस्यता 31 मार्च तक जमा होगी|

इसके साथ ही साथ उन्होंने बरसात में किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने के बाद भी अभी तक उन्हें किसी तरह का कोई मुआवजा नही दिया गया जिसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता आने वाली 25 मार्च को विधानसभा अमृतपुर कि तहसील पर धरना प्रदर्शन करेगे| 26 मार्च को भोजपुर, फर्रुखाबाद विधानसभा के नेता तहसील सदर में धरना देगे | 26 को ही कायमगंज तहसील का घेराव किया जायेगा|

इस दौरान क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी, जिला सदस्यता प्रमुख विमल कटियार, डॉ० मुकेश, रुपेश गुप्ता, विनीत भारद्वाज, जिला मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, शमसाबाद चेयर मैंन विजय गुप्ता, पवन गौतम अादि मौजद रहे|