पुलिस भर्ती का विरोध कर रहे अभ्यर्थीयो को खदेड़ा, दो हिरासत में

Uncategorized

upp 1फर्रुखाबाद: बीते एक दिन पूर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने से पुलिस पहले से ही गुस्से में थी| सोमबार को जब पुन: अभ्यथियो ने बड़े चौराहे पर जाम लगाया तो आखिर पुलिस को लाठी का सहारा लेना ही पड़ा| पुलिस ने इस संबंध में दो लोगो को हिरासत में ले लिया है| वही पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है|

पुलिस भर्ती में धोखाधड़ी होने का आरोप लगाकर सोमवार को तकरीबन आधा सैकड़ा अभ्यर्थी ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जाम लगाया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया| जिसके बाद सभी मिलेट्री चौराहे पर एकत्रित हुए और सीएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जाम लगा दिया|

घंटो लगे जाम के बाद अभ्यर्थियों से मिलने नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह पंहुचे लेकिन किसी ने उन्हें ज्ञापन नही दिया| डीएम को मौके नपर आने की बात कही जा रही थी| नगर मजिस्ट्रेट के बैरग लौटने के बाद पुलिस ने युवाओ को लाठियो की भाषा समझा दी| जिससे अभ्यर्थी भाग खड़े हुए|

पुलिस ने मौके से जाहिद अंसारी निवासी हाथी खाना, मोनू यादव निवासी सिबिल लाइन को हिरासत में ले लिया और उन्हें हवालात में बंद कर दिया| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है|