फर्रुखाबाद; पुलिस भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पुलिस लाइन गेट पर ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंक दिया| पुलिस के सामने ही सीएम के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गयी| पुतला जलाने के बाद सभी तितर-वितर हो गये|
पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार सभी ने जिला जेल चौराहे पर पुतला फूंकने की योजना बनायी थी| किसी ने उसका संदेश सोशलसाइड पर डाल दिया| जिससे मामले की भनक पुलिस को लग गयी| शनिवार को कोतवाली के एसएस आई मिर्जा सदरे आलम बेग, सिबिल लाइन चौकी प्रभारी वीरपाल सिंह यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुच गये| पुलिस को देखकर अभ्यर्थियों ने अपनी योजना बदल दी|
जिसके बाद सभी बेसिक शिक्षा कार्यालय में एकत्रित हुये और वही मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर आग लगा दी| मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लागते हुये सभी पुलिस लाइन गेट पर आ गये पुतले को जमीन पर डाल कर पुन: अखिलेश यादव मुर्दावाद के नारे लगाये| सभी का आरोप है की आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 29000 हजार कापियों में सफेदा लगा हुआ है जबकि कापी में इसका प्रयोग बर्जित है| सभी ने भर्ती सही तरीके से करने या भर्ती निरस्त करने की मांग की| पुतला फूंक रहे युवाओ ने बताया की वह पुलिस भर्ती संघर्ष मोर्चा बनाकर प्रदेश स्तर पर इसका विरोध करेंगे|
इस दौरान शशांक शेखर मिश्रा, राजीव, प्रशांत, आशीष, रानू दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे|