जनता एक्सप्रेस हादसा,मरने वालो की संख्या 32 हुई , 58 घायल

Uncategorized

trenलखनऊ: ब्रेक फेल होने के चलते देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस रायबरेली के बछरावां स्टेशन की लूप लाइन पर हादसे का शिकार हो गयी। गंगा-गोमती एक्सप्रेस से सीधी टक्कर को बचाने के लिए ट्रेन को लूप लाइन पर डाला गया था, जहां वह तेज रफ्तार के साथ पटरी से उतर गयी। हादसे में 32 यात्रियों की मौत हो गयी और 58 लोग घायल हो गये। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या और बढऩे की संभावना है। रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गये यात्रियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

…तो गंगा-गोमती एक्सप्रेस से टकराती: जनता एक्सप्रेस को सुबह नौ बजे करीब रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर रुकना था। चालक ने बछरावां स्टेशन अधीक्षक को संदेश दिया कि ट्रेन के ब्रेक फेल हो गये हैं और रफ्तार कम नहीं हो रही है। स्टेशन के दूसरी ओर से उसी समय गंगा-गोमती के आने का समय हो गया था। जनता एक्सप्रेस बिना रुके स्टेशन को पार कर जाती तो वह सीधे गंगा-गोमती एक्सप्रेस से जा टकराती। इससे बचने के लिए स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत जनता एक्सप्रेस को स्टेशन की लूप लाइन में डालने का सिग्नल दे दिया। जनता एक्सप्रेस लूप लाइन पर तेजी से दौड़ती हुई पटरी से उतर गयी। सुबह 9.07 बजे हुई दुर्घटना में इंजन और उसके पीछे की चार बोगियां पटरी से उतर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गयीं। हादसा होते ही मौके पर रेलवे के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। घायलों की चीख-पुकार के बीच उन्हें बचाने का काम शुरू हो गया। बोगियों से घायलों के साथ शवों का निकालना शुरू हो गया। जैसे-जैसे बोगियों को काटा गया, उनमें से और शव निकलने लगे। मंडल के रेलवे अधिकारी रिलीफ ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल आदि स्थानों में इलाज के लिए भेजा गया है। राहत के लिए आइटीबीपी के जवान भी जुटे हुए हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

इंजन में आ गई थी खराबी

सूत्रों के अनुसार जनता एक्सप्रेस के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी। इसपर ड्राइवर ने बछरावां के स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी थी कि ट्रेन के इंजन ने ने काम करना बंद कर दिया है। बछरावां स्टेशन अक्षीक्षक ने ट्रेन को लूप लाइन पर डलवा दिया। अगर ऐसा न किया गया जाता तो रायबरेली की ओर से आ रही गंगा गोमती एक्सप्रेस से जनता एक्सप्रेस की टक्कर हो सकती थी।

राजनाथ तथा मनोज सिन्हा पहुंचेंगे

बछरावां में जनता एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद अब शाम तक गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल व मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला की घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

मृतकों के परिवार को दो-दो लाख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस रेल दुर्घटना पर काफी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को राहत के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मनोज पाण्डेय को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।

सोनिया पहुंचेंगी बछरावां

कांग्रेस अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के बछरावां में ट्रेन दुर्घटना की हकीकत जानने नई दिल्ली से बछरावा के लिए रवाना हो चुकी हैं। सोनिया गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से बछरावां पहुंचेंगी।

रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। वाराणसी में 0542-2503814, रायबरेली में 0535-2211224, प्रतापगढ़ में 0534-2423830, लखनऊ में 9794833809 तथा बछरावां में 9794845621 नंबर से कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित, फिलहाल मार्ग परिवर्तन नहीं

इस दुर्घटना के कारण छह ट्रेनों को रोक दिया गया है। इलाहाबाद से आने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस, वाराणसी से आने वाली वरुण एक्सप्रेस, पंजाब मेल, प्रयास पैसेंजर तथा दो अन्य ट्रेन को उसी स्थान पर रोक दिया गया है, जहां पर वो हैं। एक ही ट्रैक चलने से दर्जनों ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन की संभावना है। अभी मार्ग परिवर्तन नहीं किया गया है। कुछ ट्रेन को एक ही ट्रैक से निकाला जाएगा। अगर मार्ग परिवर्तित होता है तो कई ट्रेनों को कानपुर के रास्ते इलाहाबाद तथा वाराणसी भेजा जाएगा। तकनीकी टीम ट्रैक दुरूस्त करने में लगी है।

लखनऊ से भेजी गई 18 एम्ब्युलेंस

दुर्घटना में घायल लोगों को राहत देने के लिए लखनऊ से 18 एम्ब्युलेंस भेजी गई है। अभी दस एम्ब्युलेंस और भेजी जा रही है। अभी तक कोई भी घायल लखनऊ नहीं आया है।