लखनऊ:सीतापुर और लखीमपुर जिले में आईसीडीएस में हॉट कुक्ड फूड योजना के नाम पर बड़ा घोटाला पकड़ा गया है। इस प्रकरण में बिना जिलाधिकारी के दस्तखत के दो एनजीओ को लाखों भुगतान किया गया।
प्रारंभिक जांच के बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने लेखाकार विजय कुमार श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में निदेशक आनंद कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। दरअसल आईसीडीएस मे हॉटकुक्ड फूड योजना से जुड़े घोटाले बाज कागजों पर गर्म खाना बनाते और सप्लाई करते थे।
फिलहाल खीरी और सीतापुर मे गड़बड़ी की बात सामने आ चुकी है। इस पूरे मामले में 10 एनजीओ शामिल माने जा रहे हैं। समझा जाता है कि इन सबन मिलकर करोड़ों का घोटाला किया है। इनमें दिल्ली,गाजियाबाद और लखनऊ के भी एनजीओ हैं।