भारत की जीत पर ब्रेक लगा सकते हैं धोनी के ये दो धुरंधर!

Uncategorized

CRICKET-ASIACUP-IND-AFGमेलबर्न: भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जीत का छक्का लगा चुकी है। कई सारे रिकॉर्ड भी कप्तान धोनी अपने नाम कर चुके है। पूरी टीम एक साथ टनाटन नजर आ रही है। लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी ऐसे है जिनके प्रदर्शन को लेकर सवाल बना हुआ है। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप में अबतक अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं।

वो तो भला हो बाकी खिलाड़ियों का जिनके प्रदर्शन ने इनकी कमियों को अभी तक छुपाए रखा है। एक भी मैच ऐसा नहीं है जहां ये कहा जाए कि इस मैच में राहित शर्मा और जडेजा ने खुद के प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई हो। हर मैच में टीम इंडिया के इन सुपर स्टार्स का प्रदर्शन फीका ही नजर आया है।

वर्ल्ड कप में अबतक रोहित शर्मा के बल्ले से 6 मैचों में 31.80 की औसत से मजह 159 रन बनाए है। रोहति शर्मा 2015 वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामलें में 45वें नंबर के बल्लेबाज है। रोहित शर्मा से ऊपर बांग्लादेश, जिंब्बावे, यूएई, ऑयरलैंड, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान जैसे छोटी टीमों के कई बल्लेबाज है।

वनडे क्रिकेट में दो-दो बार दोहरा शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अबतक सबको निराश किया है। लेकिन धोनी और टीम इंडिया को अभी भी रोहित से रन वर्षा की उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के अहम पारी खेलेंगे। वहीं दूसरा नाम है रवींद्र जडेजा का जिनके प्रदर्शन पर खुद कप्तान धोनी ने भी चिंता जताई है।

रवींद्र जडेजा ने 6 मैच में 5.32 की इकॉनामी से 259 रन लुटाकर 7 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि बल्लेबाजी में जडेजा के बल्ले से 6 मैच की 3 पारियों में 6.00 की औसत से 18 रन बनाए है। बतौर ऑलराउंडर जडेजा ना तो बल्लेबाजी में दमखम दिखा पा रहे है और ना ही गेंदबाजी में ऐसे में, अब धोनी जडेजा को लेकर क्या कदम उठाएंगे यो तो धोनी ही जानें, लेकिन एक बात तय है कि अगर जडेजा और रोहित के प्रदर्शन ने कहीं टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका दिया तो ये हिन्दुस्तान उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएगा।