चुनाव में धोखा खा गईं डॉ अनीता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनीता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भीतर घात होने से धोखा खा गईं उन्हें मात्र 8 वोट मिले|


डॉ अनीता यादव सबसे पहले वोट डालने के लिए जिला पंचायत सदस्य सौभाग्यवती राजपूत, रीता राजपूत, चंद्रमुखी कठेरिया, ममता माथुर, रोहिताश वर्मा, ग्रीश चन्द्र यादव, अरविन्द शाक्य, पवन गौतम के साथ पहुँची|

डॉ अनीता की पैरवी में जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार, डॉ ज्ञानेंद्र शाक्य, डॉ एसपी बघेल, डॉ देवदत्त राजपूत, दीना राजपूत, डॉ जितेन्द्र सिंह यादव, डॉ अनार सिंह यादव, राजन राय जौली आदि दर्जनों समर्थक साथ गए| जिनको मात्र 8 वोट मिलने की जानकारी पर काफी गहरा सदमा लगा सभी लोगों के चेहरों पर मायूसी छा गयी| और वह आनन्-फानन में ही खिसक गए|

डॉ अनीता व उनके परिजनों को चुनाव हारने का काफी मलाल है| उनके सहित वोट डालने वाले किसी एक सदस्य ने भीतर घात कर दिया जबकि उनको 13 वोट मिलने की पूरी उम्मीद थी| 16 सदस्यों ने वोट देने का पूरा भरोसा दिलाया था| जिन्होंने वोट देने के लिए मोटी रकम भी ले ली थी|