चूल्हे की चिंगारी ने राख कर दिये चार आशियाने

Uncategorized

aag1फर्रुखाबाद: गिहार बस्ती लकूला में अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी जिससे देखते ही देखते चार घरो के आशियाने राख हो गये| मौके पर पंहुची फायरब्रिगेड ने आधा घंटे के बाद आग पर काबू पाया|

बस्ती की ही राजकुमारी पत्नी दीप सिंह चूल्हे पर रोटी बना रही थी| उसी समय चूल्हे की चिंगारी से चार घरो में आग लग गयी| जिसमे राजकुमारी के दूसरे पुत्र जीतू व अमित की झोपड़ियों को भी आगोश में ले लिया।मोहल्ले के सिकंदर के घर में भी आग फैल गई।घटना की सूचना पर फायरब्रिगेड ने मौके पर पंहुचकर बमुश्किल आधे घंटे में आग पर काबू पाया| सिकंदर ने बताया कि उन्होंने मकान बनवाने के लिए दो लाख रुपये इकट्ठे किये थे। रुपये घर में ही रखे थे।